












बीकानेर,बीकानेर जिले के मोटर, ट्रक एवं अन्य वाणिज्यिक वाहन मालिकों को लंबे समय से वाहन फिटनेस प्रमाणपत्र संबंधी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिले में पर्याप्त फिटनेस सेंटर उपलब्ध न होने के कारण वाहन चालकों और मालिकों को दूर-दराज़ क्षेत्रों में जाना पड़ता है, जिससे समय, धन और श्रम तीनों की हानि होती है।
इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आज बीकानेर जिले की परिवहन संबंधी स्थितियों पर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा से देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया ने फोन पर विस्तृत चर्चा की गई। बातचीत के दौरान मौजूदा व्यवस्थाओं में आ रही दिक्कतों, वाहन मालिकों की परेशानियों और फिटनेस सेंटर की अत्यंत आवश्यकता को विस्तारपूर्वक रखा गया।
इस अवसर पर बीकानेर जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी तहसील मुख्यालयों—छतरगढ़, खाजूवाला, लूणकरणसर, नोखा, कोलायत, श्रीडूंगरगढ़ आदि—में नए फिटनेस सेंटर खोलने की मांग प्रमुखता से रखी गई, ताकि हर वाहन मालिक को अपने ही क्षेत्र में सहज और सुगम सेवाएँ उपलब्ध हो सकें।
उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने विषय को गंभीरता से सुना और फिटनेस सेंटर से संबंधित समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश देने की बात कही और कहा कि सरकार वाहन मालिकों की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है।
इस संवाद से बीकानेर के सभी वाहन मालिकों में सकारात्मक उम्मीद जगी है कि जल्द ही फिटनेस प्रमाणपत्र प्रक्रिया को सरल, सुचारू और सुगम बनाने हेतु ठोस कदम उठाए जाएंगे।
