Trending Now

 

 

 

 

जयपुर…..कालवाड़ इलाके में दो दिन पहले 65 वर्षीय दलजीत सिंह से मारपीट करने वाले चार आरोपियों को कालवाड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चारों को अनोखी सजा दी गई है। आईपीसी की धाराओं में गिरफ्तार करने के अलावा चारों आरोपियों से सिख समाज के सामने पुलिस ने बुजुर्ग दलजीत के पैरों पर गिरकर माफी भी मंगाई।

लेकिन बुजुर्ग ने उनको माफ नहीं किया और बाद में चारों को जेल भेज दिया गया। आरपीएस संदीप सारस्वत ने बताया कि दलजीत अपनी फैक्ट्री से लौट रहे थे। उस दौरान कुछ युवक उनकी फैक्ट्री के बाहर रखे पत्थर ले जा रहे थे।

इस दौरान दोनो पक्षों में विवाद हो गया और चारों युवकों ने दलजीत को बुरी तरह से पीटा। इसका वीडियो वायरल होने के बाद समाज के लोगों के साथ ही अन्य कुछ लोग भी थाने आए और आरोपियों को जल्द से जल्द पकडने की मांग की।

पुलिस ने भी बिना समय गवाएं आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सागर अग्रवाल, जितेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह और विपिन कुमार हैं। चारों पास ही एक अन्य फैक्ट्री में मालिक और स्टाफ हैं।

Author