Trending Now




बीकानेर,नोखा में चल रहे ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक में सदर के ग्रामीण खिलाड़ियों ने मंगलवार रात कबड्डी प्रतियोगिता में पक्षपात का आरोप लगाते हुए धरना दिया। जो आज तक जारी है।खिलाड़ियों ने नोखा पुलिस अधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि टीम अंपायर ने राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक ब्लॉक स्तर पर बिना कोई फैसला लिए खिलाड़ियों को धमकाया। साथ ही गाली-गलौज और गाली-गलौज भी की । शारीरिक शिक्षकों ने खिलाडिय़ों को गाली दी और गाली गलौज करने पर बाहर कर दिया। फैसला आने तक हम कबड्डी मैदान में मौजूद रहेंगे। यदि कोई घटना होती है तो उसके लिए पूरी कमेटी व प्रशासन जिम्मेदार होगा।

मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी।

खिलाड़ियों ने कहा कि जब तक हमारा मैच तय नहीं हो जाता तब तक हम खाना भी नहीं लेंगे। मैदान में होंगे। फिजिकल टीचर जयकिशन तारड़ ने कहा कि कोई गाली नहीं दी। मसूरी और सदर के बीच हुए मैच को मसूरी ने 16-15 से जीत लिया था। धरने पर बैठने वालों के लिए हम क्या कर सकते हैं? ब्लॉक स्तर के टूर्नामेंट में हम सब केवल शिक्षक खड़े हैं। मैदान में कोई बैरिकेडिंग या पुलिस की मौजूदगी नहीं है। 43 ग्राम पंचायत टीमों में हर गांव से 100 लोग होते हैं। हमारे पास कोई सुरक्षा नहीं है। लोगों को काबू करना मुश्किल हो रहा है।स्थानीय अधिकारियों द्वारा मैदान में कोई पुलिस और पानी की व्यवस्था नहीं है।

Author