
बीकानेर,बीकानेर देहात ज़िलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने रूणिया बास मण्डल के राजेरां, हेमेरां , शेरेरां व खारड़ा गांवो को दोरा कर मोदी जी की पलाना की जनसभा में पधारने पर धन्यवाद दिया व ग्रामीणों की बीजली-पाणी की समस्याओं को सुना व अधिकारियों को अवगत करवाया । राजेरां में सोशल मीडिया संभाग संयोजक कोजुराम सारस्वत, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष गणपत गोदारा ने स्वागत अभिनंदन किया । राजेरां के ग्रामीणों ने बीजली-पाणी की समस्याओं से अवगत कराया ।
ज़िलाध्यक्ष ने मौके पर ही अधिकारियों को अवगत करवाया । इस दौरान किसन शर्मा जगदीश गोदारा मदनलाल सारस्वत श्रवण कुमार सारस्वत सागरमल सारस्वत सुरजाराम सारस्वत बीरबल सारस्वत मुनीराम शर्मा राकेश सारस्वत गजानंद शर्मा मोहित सारस्वत मौजूद रहे ।
खारड़ा में पंचायत समिति सदस्य रवि सारस्वत भाजयुमो जिला महामंत्री प्रदीप सारस्वत पुर्व सरपंच श्रीचंद सारस्वत व शेरेरां में कन्हैयालाल सारस्वत से मुलाक़ात की