Trending Now

बीकानेर,आज़ आईटीसी वेलकम होटल नयी दिल्ली में आयोजित एक समारोह में “वेबिक यूनिवर्सिटी”, घाना (Webbic University, Ghana) के रजिस्ट्रार डॉ. इसाक एस के अहक द्वारा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राय सिंह गोदारा को उनके  द्वारा सामाजिक क्षैत्र में विशेष योगदान और राजनीतिक चेतना के लिए किए गए “जन-जागरण” हेतु सुधारात्मक सराहनीय कार्यों और अथक प्रयासों के मध्य नज़र “सामाजिक एवं राजनीतिक संचार विषय “ में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई। इस अवसर पर डॉ राय सिंह गोदारा ने उनको सम्मानित किए जाने पर विश्वविद्यालय परिवार और वेबिक यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. फेलिक्स ओ डीजान और कुल सचिव डॉ. इसाक एस के अहक का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
डॉ. रायसिंह गोदारा को डॉक्टरेट की उपाधि एवं सम्मानित होने पर देहात कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग, संगठन महामंत्री मार्शल प्रहलाद सिंह, प्रवक्ता पूनमचन्द भाम्भू, राजपाल कुलहरि, श्याम सिंह भाटी, गुमानाराम जाखड़, पुखराज गोदारा, सतु खां, रविन्द्र कस्वां, मूलाराम, ओमप्रकाश आदि ने बधाई दी।

Author