Trending Now




लूणकरणसर, पूर्व मन्त्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि हमारा लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र आने वाले दिनों में शिक्षा के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल करेगा तथा यहां के सरकारी स्कूलो में पढ़ने वाले विद्यार्थी अच्छे शिक्षण माहौल की बदौलत पूरे राज्य व देश में अपनी मातृभूमि का नाम रोशन करेंगे यह विचार पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने गुरुवार को जलालसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहे । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के चलते गांव ढाणी तक शिक्षण सुविधा मुहैया करवाने के साथ-साथ किसानों को निर्बाध बिजली व शुद्ध पेयजल आपूर्ति प्रदान करने का ऐतिहासिक काम मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत ने किया है ।

बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार गांव और गरीब के कल्याण के लिए हर स्तर पर काम कर रही है गांव में शैक्षिक उत्थान को लेकर सरकारी स्तर पर किए जा रहे कार्य इसके उदाहरण है ।

इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शेरशाह जामसर लतीफ शाह एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवलाल गोदारा पूर्व सरपंच बाली देवी प्रतापसिंह खिंचिया जलालसर प्रधानाचार्य वसीम अहमद प्रधानाध्यापक नजीर खा वेटरनरी डॉक्टर हेमलता कुमार दलीप कुमार मेघवाल जुबेर मोहम्मद शाह पंचायत सहायक ग्राम विकास अधिकारी मनोज बिश्नोई पंचायत सहायक मोहम्मद शाह रसूख शाह जाकिर शाह शौकत शाह जोगाराम खिंचिया केशु सिंह जलालसर उपसरपंच कमला देवी वार्ड पंच सावरलाल माणक पारीक पूर्व उपसरपंच सतपाल जैन बाली देवी जलालसर पूर्व सरपंच जामसर सहित समस्त शाला स्टाफ छात्र-छात्राएं व ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

Author