Trending Now












बीकानेर, राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले राज्यव्यापी प्रांतीय महासभा में 25 अगस्त को राजधानी जयपुर में लिए गए निर्णयों की बीकानेर जिले में आज भी समस्त ग्रामीण एवम शहरी चिकित्सा संस्थानों पर सुबह दो घण्टे गेट मीटिंग जारी रही जो 4 सितम्बर तक लगातार जारी रहेगी।

पीबीएम अस्पताल में गेट मीटिंग के दौरान एकत्रित नर्सेज को नर्सेज नेता छोटूराम चौधरी, रविंद्र विश्नोई, अब्दुल वाहिद, नीलम,हनुमान सिंह, मेवा सिंह ने सम्बोधित किया । उन्होंने नर्सेज को एकजुटता के साथ आर पार के संघर्ष के लिए तैयार की अपील की एवम 5 सितम्बर से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर जाने का संकल्प लिया।
गेट मीटिंग के बाद संघर्ष समिति के मुख्य सयोजक मंडल की बैठक हुई जिसमें संस्थानवार टीमों का गठन करते हुए 5 सितम्बर से होने वाली आम हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति बनाई।
संघर्ष समिति के सयोजक अब्दुल वाहिद ने बताया कि 25 अगस्त की प्रांतीय महासभा एवम रैली के बाद नर्सेज ने राजधानी जयपुर में राज्यव्यापी धरना सवाई मानसिंह सिंह चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर प्रारम्भ कर दिया एवम आज छठे दिन राज्यव्यापी प्रांतीय धरने पर क्रमिक अनशन जारी रहा ।
संघर्ष समिति की संरक्षक श्रवण कुमार वर्मा ने बताया नर्सेज का आंदोलन 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर जारी है जिसमे मुख्य रुप से संविदा एवम निविदा भर्ती के नाम पर नर्सेज का शोषण बंद हो तथा समस्त संविदा कर्मियों को सरकार नियमित करे ओर उनके संविदा सेवा काल का नोशनल लाभ दिया जाए, नर्सेज वेतन विसंगति, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना , प्राथमिक उपचार का अधिकार, कैडररिव्यू, समयबद पदोन्नति, नर्सिंग ट्यूटर ए एन एम एल एच वी का पदनाम परिवर्तन, नर्सिंग छात्रों के स्टाई फंड में वृद्धि सहित अन्य मांगे शामिल है।

Author