बीकानेर,सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष पर रन फॉर यूनिटी , सद्भावना शपथ, मार्च पास्ट व अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया।
रन फॉर यूनिटी दौड़ कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर पब्लिक पार्क, गांधी पार्क, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, ब्रह्माकुमारी सर्किल, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज तक आयोजित हुई।
दौड में विभिन्न विभागों, निजी व राजकीय महाविद्यालयों, विद्यालयों के विद्यार्थी, राजस्थान पुलिस, आरएसी पीएमडीएस. पीटीएस, पुलिस व आरएसी जवान, एनसीसी स्काउट गाइड कैडेट्स, भूतपूर्व सैनिक, साक्षरताकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दी। दौड़ का समापन सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय भवन के हॉल स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ हुआ।
दौड़ के पश्चात जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कलक्ट्रेट परिसर में विभागों एवं कार्यालयों के कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता और सद्भावना की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के लिए मार्च पास्ट का आयोजन भी किया गया।