Trending Now












बीकानेर,हॉकी के जादूगर भारत की शान खेल रत्न मेजर ध्यानंचद की जयंती 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस दिन बीकानेर की धरती पर एक बार फिर से रन फॉर फिट बीकाणा आयोजित किया जा रहा है।

एकलव्य सोसाइटी, राजस्थान व सीमा सुरक्षा बल, बीकानेर सेक्टर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में इस बार सीमा सुरक्षा बल के जवान भी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। सोसाइटी के अध्यक्ष दानवीर सिंह भाटी ने बताया कि रन फॉर फिट बीकाणा का आगाज डॉ. करणीसिंह स्टेडियम से सुबह 7.30 बजे होगा। यहां से अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद रन फॉर फिट बीकाणा के प्रतिभागी बीएसएफ के अधिकारी, जवान, सीमा गृह रक्षा दल, एनसीसी, कॉलेजों व स्कूलों के विद्यार्थी तथा युवा खिलाड़ी खेल प्रेमी व खेल प्रषिक्षकों के मार्गदर्षन में डॉ. करणीसिंह स्टेडियम से रवाना होंगे, जहां से तीर्थ स्तम्भ, नगर निगम, सूरसागर, जूनागढ़, पब्लिक पार्क होते हुए जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष पहुंचेंगे।
रन फॉर फिट बीकाणा के इस आयोजन में सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज व अर्जुन अवार्डी बीकानेर के पूर्व महाराजा डॉ. करणी सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया जाएगा, इसके बाद पब्लिक पार्क पहुंचने पर जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष इस यात्रा का समापन होगा।
भाटी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम होगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह जी राठौड़ करेंगे व विशिष्ट अतिथि के तौर पर अर्जुन अवार्ड फुटबॉलर मगन सिंह जी राजवी उपस्थित रहेंगे । वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर 7th राज एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर जॉनी थॉमस व सीमा गृह रक्षा बीकानेर के कमांडेंट गजेंद्र सिंह राठौड़ उपस्थित होंगे, इस कार्यक्रम में बीकानेर की धरा का खेल के क्षेत्र में नाम रोशन करने वाले अंतराष्ट्रीय खिलाड़ीयों को एकलव्य सोसाइटी द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा

Author