Trending Now












बीकानेर,हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष में बीकानेर शहर में आगामी 29 अगस्त को रन फॉर फिट बीकाणा का आयोजन एकलव्य सोसाइटी व सीमा सुरक्षा बल बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा हैं,

एकलव्य सोसाइटी के अध्यक्ष दानवीर सिंह भाटी ने बताया कि रन फॉर फिट बीकाणा मैराथन के आयोजन की सफलता को लेकर पोस्टर जारी किया गया है. बीकानेर में 29 अगस्त को होने वाली इस मैराथन दौड़ के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ बुलाकी दास कल्ला ने किया.

इस मौके पर डॉ बुलाकी दास कल्ला ने कहा कि खेल दिवस के उपलक्ष पर खिलाड़ियों के द्वारा किया जा रहे ऐसे आयोजन से शहर के लोगों में खेल और सेहत को लेकर जागरूकता आएगी, आदरणीय शिक्षा मंत्री जी ने प्रतिनिधिमंडल को रन फोर फिट बीकाणा की सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं दी। सोसायटी के अध्यक्ष भाटी ने बताया कि “रन फॉर फिट बीकाणा “29 अगस्त रविवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम से शुरू होकर पब्लिक पार्क तक आयोजित होगी, इस मौके पर बीकानेर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जाएगा, इस मैराथन के आयोजन को लेकर खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है, मैराथन में बीकानेर के सभी खेलो के सभी वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसमें काफी बड़ी संख्या में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेंगे

Author