Trending Now












बीकानेर.आरटीई के अंतर्गत सत्र 2020-21 एवं 2021-22 के भुगतान के लिए किए जाने वाले भौतिक सत्यापन के लिए शिक्षा विभाग ने मात्र एक सप्ताह की अवधि निर्धारित की है। राज्य में लगभग 40 हजार निजी स्कूल हैं, मात्र तीन दिन ही बचे जिनमें से लगभग 32 हजार स्कूल में आरटीई के अंतर्गत निशुल्क शिक्षा दी जाती है। निशुल्क शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों की पात्रता नियमानुसार होने पर सरकार द्वारा निजी स्कूल को उनकी फीस का पुनर्भरण किया जाता है। इसके लिए विभाग प्रति वर्ष ऐसे स्कूल का भौतिक सत्यापन कराने की प्रक्रिया करता है और इस प्रक्रिया के माध्यम से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक स्कूलों को पुनर्भरण किया जाता है।तीन मार्च तक भौतिक सत्यापन करने की अंतिम तिथि में अब मात्र तीन कार्य दिवस ही बचे हैं। महाशिवरात्रि का अवकाश भी इसी बीच में है। निजी स्कूल के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों का कहना है कि कम से कम 10 दिनों की अवधि इस कार्य के लिए बढ़ाई जानी ही चाहिए, ताकि अच्छी तरह से भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया का संपादन हो सके।

Author