
बीकानेर,जयपुर। संयुक्त अभिभावक संघ के आह्वान पर विजय दशमी के पावन पर्व पर आरटीई (निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार) अधिनियम के तहत चयनित विद्यार्थियों के अभिभावकों ने शिक्षा संकुल, जेएलएन मार्ग, जयपुर पर प्रदर्शन करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पुतला दहन किया। इस दौरान अरविंद अग्रवाल (प्रदेश अध्यक्ष, संयुक्त अभिभावक संघ), पं. लोकेश शर्मा, इमरान कुरैशी, शुभम गुर्जर, रवि खंडेलवाल, विवेक जैन सहित बड़ी संख्या में अभिभावक प्रदर्शन में सम्मिलित हुए।
अभिभावकों का आरोप है कि 9 अप्रैल 2025 को लॉटरी प्रक्रिया से चयनित हुए हजारों बच्चों का अब तक निजी विद्यालयों में दाखिला सुनिश्चित नहीं किया गया है, जिससे वे पिछले 6 महीनों से शिक्षा से वंचित हैं।
पुतले पर टिप्पणी मैं भी रावण हूं, क्योंकि 6 महीने पहले मैंने आरटीई लॉटरी निकाली थी, लेकिन आज तक बच्चों का दाखिला नहीं करवा पाया। मैं गरीब और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा देने का विरोधी हूं, इसीलिए निजी स्कूलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा हूं।”संघ के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि शिक्षा विभाग ने अभिभावकों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पिछले 3 महीनों में निजी स्कूलों को 8 नोटिस और सितंबर में 46 स्कूलों को अंतिम चेतावनी जारी की, परंतु ना किसी स्कूल की मान्यता रद्द हुई, ना ही चयनित बच्चों का दाखिला सुनिश्चित किया गया। इस लापरवाही के चलते हजारों बच्चे शिक्षा से वंचित हैं और अभिभावक महीनों से भटक रहे हैं।”
चेतावनी:* संघ ने सरकार को आगाह किया है कि यदि जल्द ही सभी चयनित विद्यार्थियों का दाखिला सुनिश्चित नहीं किया गया, तो अगला प्रदर्शन शिक्षा मंत्री के सरकारी आवास के बाहर किया जाएगा।
गांधी जयंती पर अहिंसात्मक विरोध: संघ ने इस प्रदर्शन को गांधी जयंती के अवसर पर पूर्णतः अहिंसात्मक रूप से आयोजित किया और सरकार से आग्रह किया कि वह शिक्षा के इस संवेदनशील मुद्दे पर शीघ्र ठोस कदम उठाए।