










बीकानेर,ICAI द्वारा आयोजित CA फाउंडेशन की परीक्षा में जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने पुनः अपनी मेहनत को सार्थक सिद्ध करते हुए सफलता प्राप्त की है। राष्ट्रीय स्तर पर जहां 14.96% प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है वहीं सीए फाउंडेशन की तैयारी कक्षा 12th के साथ विद्यालय में ही करने वाले आरएसवी ग्रुप आफ स्कूल के 38% विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। वाणिज्य वर्ग के प्रभारी डॉक्टर पुनीत चोपड़ा ने बताया कि अपने प्रथम प्रयास में ही कक्षा 12th के साथ विद्यालय के आदित्य आदित्य सुथार, पलक खत्री, सुनिधि सेन, रिद्धिमा शर्मा, स्नेहा मेहनोत तथा एनएनआरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा लिकांक्षा मदान ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय के नाम को रोशन किया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्य निधि स्वामी ने विद्यार्थियों, अभीभावको तथा शिक्षकों को बधाई प्रदान करते हुए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के निरंतर एवं अथक परिश्रम को श्रेय प्रदान किया। विद्यार्थियों को कक्षा 12th के साथ सीए फाऊंडेशन NEET तथा JEE की तैयारी निशुल्क करवाई जाती है। आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने भी सफल विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सफल विद्यार्थियों को डॉक्टर पुनीत चोपड़ा एवं रितु शर्मा ने माला पहनकर स्वागत किया । आभार व्यक्त करने से पूर्व रविंद्र भटनागर ने विद्यार्थियों को सम्मान पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन ऋतु शर्मा ने किया।
