Trending Now












बीकानेर,यातायात विभाग के अधिकारियों ने आज जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल मे यातायात से संबंधित नियमों के पालन एवं सुरक्षा के संदर्भ में कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में सीनियर विंग के विद्यार्थियों को सब इंस्पेक्टर श्री अनिल एवं श्री लाल सिंह ने बड़े ही सरल ढंग से विस्तार पूर्वक जीवन सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की। विद्यार्थी किस आयु में लाइसेंस बनवा सकते हैं तथा लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं, सड़क सुरक्षा से संबंधित साइन बोर्ड के बारे में भी बताया गया, सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के समय दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की किस प्रकार सहायता की जा सकती है आदि की जानकारी प्रदान की गई। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद कर किसी व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है तथा अच्छा मददगार बन जा सकता है इसमें किसी प्रकार की कानूनी बाधा नहीं आती तथा व्यक्ति को सम्मानित भी किया जाता है। उपस्थित शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ भी ग्रहण करवाई गई एवं प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। यातायात विभाग के वक्ताओं को स्मृति चिन्ह विद्यालय की ओर से रविंद्र भटनागर ने प्रदान किया तथा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जीवन अमूल्य है अतः हेलमेट तथा सीट बेल्ट का सदैव उपयोग करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें, गति पर नियंत्रण रखें तथा आज के कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा संबंधित बताए गए सभी नियमों का पालन करें। कार्यक्रम में प्रभारी नीरज श्रीवास्तव एवं संयोजक विनय कुमार विश्नोई ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन ऋतु शर्मा ने किया।

Author