Trending Now




बीकानेर, जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल, करणी नगर स्थित आरएनआरएसवी, मरुधर नगर स्थित एन एन आर एस वी तथा कमला कॉलोनी स्थित राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल के सीनियर विंग के विद्यार्थियों ने स्टॉक एक्सचेंज के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यालय में आयोजित स्टॉक एक्सचेंज पर कार्यशाला में श्री लक्ष्य भूटानी डीलिंग हेड-पीएस इन्वेस्टमेंट तथा श्री अंकित मोहता रिसर्च एनालिस्ट-सारथी ने विद्यार्थियों को स्टॉक एक्सचेंज के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। स्टॉक एक्सचेंज की कार्यप्रणाली, स्टॉक एक्सचेंज में काम आने वाली शब्दावली, स्टॉक एक्सचेंज में निवेश करते समय ध्यान रखने योग्य विशेष बातें तथा किस प्रकार से अपनी मेहनत की कमाई को सही रूप से इन्वेस्ट किया जाए इसकी जानकारी विद्यार्थियों को सहज रूप से प्रदान की गई। विद्यार्थियों की विभिन्न शंकाओं का भी समाधान किया गया। ऑनलाइन वेबीनार में लगभग 350 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन तथा 100 विद्यार्थियों ने ऑफलाइन भाग लेकर लाभ उठाया। कार्यशाला में अतिथियों का स्वागत नीरज श्रीवास्तव एवं रविंद्र भटनागर ने किया तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यशाला का संचालन डॉ पुनीत चोपड़ा ने किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती निधि ने जानकारी दी कि विद्यार्थियों को भविष्य के कार्य क्षेत्र के बारे में जानकारी देने हेतु इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन निरंतर रूप से किया जा रहा है।

Author