Trending Now




बीकानेर,  जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा आज के दौर में प्रासंगिक विषयों से जुड़े रोजगारपरक प्रशिक्षण दिए जाएं, जिससे युवाओं को इनका समुचित लाभ मिल सके।
जिला कलक्टर मंगलवार को स्वर्ण जयंती नगर स्थित एसबीआई आरसेटी परिसर में संस्थान की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आरसेटी द्वारा सोलर प्लेट्स इंस्टॉलेशन और रिपेयरिंग, साजी बनाना, एग्रो मार्केटिंग और कंप्यूटर से जुड़े आधुनिक प्रशिक्षण दिए जाएं। उन्होंने इसकी कार्ययोजना बनाने और योग्य प्रशिक्षकों का चिन्हीकरण करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं से सतत संपर्क रखा जाए तथा प्रशिक्षण उपरांत सफल अभ्यर्थियों के अनुभव आमजन के बीच रखे जाएं। उन्होंने आरसेटी द्वारा गत वर्ष दिए गए प्रशिक्षणों तथा भावी कार्ययोजना के बारे में जाना।
आरसेटी निदेशक लालचंद वर्मा ने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर तक 448 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया तथा आगामी वित्तीय वर्ष में 890 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है।
इस दौरान एजीएम (एफआई) आर के गुप्ता, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एमएमएल पुरोहित, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, रोजगार केंद्र के सहायक निदेशक हरगोविंद मित्तल तथा डीडीएम नाबार्ड रमेश तांबिया मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर ने आरसेटी परिसर का निरीक्षण किया तथा महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद देखे। इनकी मार्केटिंग और आय की स्थिति के बारे जाना। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया।

Author