Trending Now




बीकानेर,ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने गुरुवार को गोडू में 33/11 केवी जीएसएस का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस जीएसएस के निर्माण से ग्रामीण उपभोक्ताओं को निर्बाध और उच्च गुणवत्तायुक्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विद्युत तंत्र सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इन्हीं प्रयासों में प्रदेश विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। उन्होंने यहां निर्माणाधीन उच्च जलाशय का निरीक्षण किया तथा कहा कि जल जीवन मिशन ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर तक शुद्ध पेजयल उपलब्ध करवाने की महत्वाकांक्षी योजना है। विभागीय अधिकारियों द्वारा इसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि गोडू के घर-घर तक पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 4 करोड़ 20 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके तहत 4 लाख लीटर का एक उच्च जलाशय, 120 लाख लीटर की डिग्गी, 1.5 लाख लीटर का एक स्वच्छ जलाशय तथा 15 किलोमीटर लम्बी पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इस दौरान श्री भाटी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोडू में बनाए गए टीन शेड का निरीक्षण भी किया तथा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार की दूरगामी सोच की बदौलत आज ग्रामीण क्षेत्रों में भी बालिकाओं के लिए स्कूली और उच्च शिक्षा की राह आसान हुई है। उन्होंने विकास अधिकारी को गोडू स्कूल में पांच लाख रुपये की लागत से शौचालय बनवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी हरि सिंह शेखावत, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Author