Trending Now




बीकानेर रेल मण्डल पर बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट के साथ यात्रा की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 27 जुलाई 2023 गुरुवार को मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व मे सादुलपुर-हिसार तथा हिसार-भिवानी रेल मार्ग पर ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग की गई।

इन रेल मार्गो पर संचालित ट्रेन संख्या 14887 ऋषिकेश- बाड़मेर एक्सप्रेस, 22837 सिकंदराबाद -हिसार सुपरफास्ट, 09603 जयपुर -भटिंडा पैसेंजर, 15910 लालगढ़- डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, 14086 सिरसा- तिलक ब्रिज एक्सप्रेस, 04090 हिसार- नई दिल्ली फास्ट पैसेंजर स्पेशल, 12555 गोरखपुर- बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस, 12556 बठिंडा- गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस सहित 16 ट्रेनों में गहन टिकट चेकिंग की गई।

इस अभियान में बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट पर यात्रा करते तथा सीमा से अधिक वजन या आकर के सामान लेकर यात्रा करने के 268 मामले दर्ज किए गए। इन यात्रियों से अतिरिक्त किराया और जुर्माने के रूप में कुल 1,09,405/- रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ। चेकिंग अभियान में बीकानेर, हिसार और चुरू के कुल 14 टिकट चेकिंग स्टाफ शामिल हुए।

Author