Trending Now












बीकानेर,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देशवासियों के साथ राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों को साझा करने का बेहतरीन मंच “मन की बात” मासिक रेडियो कार्यक्रम के 100 वें संस्करण के उपलक्ष में भारत सरकार 100 रुपये का एक खास स्मारक सिक्का जारी करने जा रही है !
3 अक्टूबर 2014 को पहलीबार प्रधानमंत्री मोदी ने रेडियो के माध्यम से “मन की बात” नाम के कार्यक्रम की शुरुआत की थी !
सिक्को का संग्रह और अध्यन करने वाले बीकानेर के सुधीर लुणावत के अनुसार 30 अप्रैल को मन की बात का 100वें एपिसोड का प्रसारण होगा और इसी दिन इस सिक्के का अनवारण होगा ! सुधीर के अनुसार
इस 100 रुपये के सिक्के कुल वजन 35 ग्राम होगा जिसमे 50 प्रतिशत चाँदी 40 प्रतिशत तांबा 5 प्रतिशत निकल और 5 प्रतिशत तांबे का मिश्रण होगा जिसे भारत सरकार की कोलकता टकसाल में बनाया जाएगा !सिक्के के एक तरफ अशोक स्तम्भ के साथ मूल्यवर्ग तथा दूसरी तरफ मन की बात की 100वीं कड़ी का प्रतीक चिन्ह होगा जिसमे ध्वनि तरंगों के साथ माइक्रोफोन का चित्र दर्शाया जाएगा औऱ माइक्रोफोन के चित्र पर वर्ष 2023 लिखा होगा !
जिसके ऊपर हिंदी तथा नीचे अंग्रेजी में मन की बात 100 लिखा होगा !
यह सिक्का कभी प्रचलन में नही आएगा ! अनावरण के बाद भारत सरकार की कोलकता टकसाल द्वारा इसे संग्रहणीय वस्तु की तरह बेचा जाएगा !

Author