
बीकानेर,आरसी तीसरी बटालियन की डिप्टी कमांडेंट सीमा हिंगोनिया जी का आज बुधवार को ऑफिस में
ये शाम मस्तानी म्यूजिकल ग्रुप (रजि.) जयपुर के संरक्षक सुनील दत्त नागल द्वारा माता राणी करणी माता का दुपट्टा, संस्था का मोमेंटो एवं फूल माला भेंटकर सम्मान किया।
क्योंकि अभी ये शाम मस्तानी म्यूजिकल ग्रुप रजि जयपुर द्वारा आयोजित एक शाम मां करणी के नाम ये कार्यक्रम में विशेष मेहमान के तौर पर आमंत्रित थी लेकिन कार्यक्रम के दिन इनका पर्सनल जयपुर में सरकारी काम होने के कारण सीमा कार्यक्रम में नहीं आ पाई थी।
सीमा ने नागल को अभी नवरात्रा में टीम सहित आरसी मैदान में स्थित माता जी के मन्दिर में भक्ति संध्या करने का न्योता दिया है। इस अवसर पर कार्यक्रम के सहयोगी रहे पत्रकार सैय्यद अख्तर, देवेश भाटी भी मौजूद रहे।*