
बीकानेर,पुष्करणा सावे पर शहर की तीन डिस्पेंसरियों में चौबीस घंटे आपात चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा के अनुसार भुजिया बाजार, तीन नंबर व छह नंबर डिस्पेंसरी में यह सुविधा रहेगी।मंगलवार को श्री पुष्टिकर ब्राह्मण सामूहिक सावा व्यवस्था समिति के मोहता चौक कार्यालय में हुए कार्यक्रम में सीएमएचओ ने कहा कि 16 से 18 फरवरी तक आपात सुविधाओं की व्यवस्था रहेगी। समिति की ओर से डॉ. मीणा का कोरोनाकाल के दौरान दी गई सेवाओं पर सम्मान किया गया। समिति अध्यक्ष ओंकारनाथ हर्ष के अनुसार पंडित जुगल किशोर ओझा ने शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर दिलीप जोशी, अजय व्यास, एसएन आचार्य, नरेन्द्र आचार्य, के पी बिस्सा, सुरेन्द्र व्यास, महेश हर्ष आदि उपस्थित रहे।