Trending Now




बीकानेर,रोट्रेक्ट क्लब अध्यक्ष गौरव चौधरी एवं सचिव प्रिन्स करनाणी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर भामाशाह राजेन्द्र सिंह सांखला, मकराना – जयपुर के सौजन्य से एवं रोट्रेक्ट क्लब की प्रेरणा से डूंगर कॉलेज मुख्य द्वार पर एक जल मंदिर का लोकार्पण मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन द्वारा किया गया।

प्रधानाचार्य जेपी सिंह ने भामाशाह का धन्यवाद करते हुए कहा कि 25000 विद्यार्थियों वाले इस महाविद्यालय में प्याऊ का निर्माण कर सांखला एवं रोट्रेक्ट क्लब महापुण्य के भागीदार बने हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शशिमोहन मूंधड़ा एवं डीआरआर निर्वाचित गौरव मूंधड़ा ने बताया कि वर्षभर कॉलेज परिसर में कॉलेज के छात्रों के अतिरिक्त कई तरह की सरकारी परीक्षाओं को देने भी अन्य हज़ारों बच्चे आते रहते हैं, इस हेतु यह जल मंदिर की आवश्यकता दुगनी हो जाती है।
प्रकल्प संयोजक कमल राठी ने बताया कि उपरोक्त जल मंदिर में वॉटर कूलर एवं आर.ओ फि़ल्टर प्लांट के साथ अंडर ग्राउंड वॉटर टैंक का निर्माण भामाशाह द्वारा करवाया गया है।
मुख्य अतिथि डॉ. नीरज के. पवन ने भामाशाह राजेन्द्र सिंह सांखला का धन्यवाद करते हुए उन्हें शहर के अन्य स्थानों पर ऐसे और प्रकल्प करने हेतु आग्रह किया तथा कहा कि सांखला को वाटर मैन कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। इस दौरान भँवर सिंह मकोड़ी, किशन सिंह भाटी, दिनेश चाँड़क, ब्रिज मोहन चाँड़क, ललित स्वामी, रोहित पचीसिया, भानु जिंदल, मयंक पुरोहित, काव्य अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
विदित रहे कि रोट्रेक्ट परिवार द्वारा पूर्व में भी शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानो पर आम जन हेतु शीतल पेय जल उपलब्ध करवाने की कड़ी में अनेक जल मंदिर का निर्माण करवा कर उनका सफल संचालन कर रहा हैं एवं अन्य जल मंदिर निर्माण कार्य गतिमान हैं।

Author