वीरेंद्र चौधरी की स्मृति में रोटरी रॉयल्स का हरियाली संकल्प,बनेगा स्थायी गार्डन

बीकानेर,रोटरी रॉयल्स क्लब ने आज अपने रो-ट्री (Rope-a-Tree) अभियान के अंतर्गत बीकानेर अभियांत्रिकी महाविद्यालय में पौधारोपण कर स्व. वीरेंद्र चौधरी की पुण्य स्मृति को हरियाली भरी श्रद्धांजलि अर्पित की। हर वर्ष उनकी जयंती पर आयोजित होने वाला यह आयोजन सेवा और स्मरण का एक अद्भुत संगम बन चुका है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मानवीय मूल्यों की संवाहना भी होती है। इस अवसर पर बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति अखिल रंजन ने स्व. चौधरी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और पौधारोपण में भाग लेकर उनके पर्यावरण प्रेम को याद किया।
कुलपति ने अपने संबोधन में रोटरी रॉयल्स की वर्षों से चल रही सेवा गतिविधियों की सराहना करते हुए महाविद्यालय परिसर में ‘स्थायी रोटरी रॉयल्स गार्डन’ की स्थापना की अनुमति प्रदान की। यह गार्डन स्व. वीरेंद्र चौधरी के नाम पर रोटरी रॉयल्स द्वारा विकसित किया जाएगा, जो आने वाली पीढ़ियों को पर्यावरण संरक्षण का स्थायी संदेश देता रहेगा।
यह आयोजन क्लब के रो-ट्री प्रकल्प संयोजक रोटेरियन डॉ. मनोज कुड़ी और रोटेरियन राजीव अग्रवाल के संयोजन में संपन्न हुआ। क्लब सचिव रोटे विपिन लड्ढा ने कुलपति द्वारा दी गई स्वीकृति पर आभार जताते हुए इस गार्डन की दीर्घकालिक देखरेख और सौंदर्यकरण की जिम्मेदारी क्लब द्वारा निभाए जाने की घोषणा की।
इस कार्यक्रम में रोटरी रॉयल्स के सदस्यों के साथ-साथ रयान इंटरैक्ट क्लब के स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया। बच्चों ने न केवल पौधारोपण में सहयोग किया, बल्कि एक गीत के माध्यम से सभी को इन पौधों की देखभाल का संकल्प दिलाया।
महाविद्यालय प्राचार्य ओम प्रकाश जाखड़ ने भी कार्यक्रम में भाग लेते हुए रोटरी रॉयल्स की सेवाओं की सराहना की और भविष्य में ऐसे अभियानों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
पौधारोपण कार्यक्रम में क्लब की ओर से डॉ. संदीप खरे, वेद प्रकाश मदान, महेश अग्रवाल, सूर्यप्रकाश राजपुरोहित, डॉ. अजय चौधरी, ऋषभ जैन, देवेंद्र सिंह तंवर और राजेश बवेजा सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
रोटरी रॉयल्स का यह आयोजन न केवल एक भावभीनी श्रद्धांजलि बना, बल्कि दीर्घकालिक ग्रीन प्रोजेक्ट के रूप में एक स्थायी सेवा स्मारक की नींव भी रख गया – एक ऐसा गार्डन जो हरियाली के साथ-साथ स्मृति और सेवा की खुशबू भी फैलाएगा।