Trending Now




बीकानेर,आज श्री बजरंग धोरा धाम क्षेत्र के पशुओं विशेषतः लंपी रोग से पीड़ित गायों की जांच व उपचार हेतु शिविर लगाया गया। गोचर भूमि में चलने वाली लगभग 150 गायों की जांच की गई इसमें पीड़ित 60 गायों का उपचार किया गया वह आगामी उपचार हेतु दवा भी दी गई। यह सभी जांच व उपचार वेटरनरी विश्वविद्यालय व वेटरनरी कॉलेज की टीम के द्वारा किए गए जिसमें डॉक्टर जे एस मेहता के निर्देशन में डॉ सीताराम गुप्ता,डॉ महेंद्र तंवर,डॉ प्रमोद एवं उनकी टीम ने जांच कर उपचार किया। पशुओं को उपचार स्थल तक लाने व जांच हेतु नियंत्रित करने में बजरंग धोरा विकास समिति के आशीष दाधीच व टीम ने महत्वपूर्ण सहयोग किया इनके सहयोग के बिना पशुधन का नियंत्रण व उपचार संभव नहीं था।
इस अवसर पर अध्यक्ष रोटे प्रदीप गुप्ता, सचिव मुकेश कुलरिया, रोटे ओ पी मोदी, घनश्याम कोठारी,गोरधन पंचारिया,व रोटे विजय शंकर कोठारी ने अपनी सेवाए दी।
अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब अब लम्पि रोग से मृत पशुधन के अन्तिम संस्कार के लिए अभियान चलाएगी। इसके तहत अधिक से अधिक पशुओं को जो जहाँ मृतावस्था में है, गड्ढा खोदकर दफनाने का कार्य किया जाएगा।

Author