Trending Now


 

 

बीकानेर,रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मिडटाउन“ द्वारा एएसजी आई हॉस्पिटल“ के सहयोग से आज माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, पूगल फांटा में एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विशेष रूप से विद्यालय के विद्यार्थियों के नेत्र स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 250 विद्यार्थियों की नेत्र जांच की गई।
इस सेवा प्रकल्प में क्लब के अनेक सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे, जिनमें अध्यक्ष रघुवीर झॅंवर, सचिव आलोक थिराणी, विमल चांडक, निखिल माहेश्वरी, नवनीत खत्री, गुलाब जी सोनी, ऋषि जी आचार्य, अरुण चांडक आदि शामिल थे।
विद्यालय ट्रस्ट की ओर से श्री श्रीराम जी सिंगी, श्री तोलाराम पेड़ीवाल एवं श्री नारायण जी चांडक ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और कार्यक्रम की सराहना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती श्रेया जी थानवी ने रोटरी क्लब मिडटाउन तथा ए.एस.जी आई हॉस्पिटल की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगे।
शिविर प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक चला और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

सचिव आलोक थिराणी ने कहा कि “सेवा ही संगठन है”, और रोटरी क्लब इसी भावना के साथ निरंतर समाजसेवा करता रहेगा।
अध्यक्ष रघुवीर झॅंवर ने बताया कि इस नेत्र जांच शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना एवं समय रहते नेत्र संबंधी समस्याओं की पहचान करना था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस रोटरी वर्ष में क्लब का लक्ष्य लगभग 5000 बच्चों की नेत्र जांच करना है।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा गहन जांच एवं आवश्यक परामर्श दिया गया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शिक्षकों ने इस प्रयास की सराहना की।
चार्टर सदस्य विमल चांडक ने कहा कि “रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मिडटाउन सदैव शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में सेवा कार्यों के लिए अग्रणी भूमिका निभाता आया है और भविष्य में भी बच्चों एवं समाज के अन्य वर्गों के लिए इस प्रकार के निःशुल्क शिविर नियमित रूप से आयोजित करता रहेगा।”

Author