Trending Now


बीकानेर, रोटरी क्लब बीकानेर द्वारा रोटरी वर्ष 2025-26 के प्रथम दिन सेवा और समर्पण की भावना से प्रेरित होकर समाज सेवा के चार महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह जानकारी रोटरी क्लब बीकानेर के अध्यक्ष रोटे. दीनदयाल व्यास ने दी।
रक्तदान शिविर:
 रक्तदान शिविर का शुभारंभ पूर्व प्रांतपाल रोटे. अनिल माहेश्वरी एवं रोटे. राजेश चूरा द्वारा किया गया। इस शिविर में कुल 59 दानदाताओं ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दिया। इस आयोजन में रोटरी क्लब बीकानेर आध्या, इनरव्हील क्लब तथा रोटरेक्ट क्लब बीकानेर ने संयुक्त रूप से भाग लिया। प्रकल्प के प्रभारी रोटे दिनेश आचार्य थे और सभी क्लबों के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।
नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर:
 नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर के तहत 29 रोगियों की जांच की गई तथा नि:शुल्क औषधियाँ वितरित की गईं। रोटे डॉ. त्रिलोक शर्मा ने अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करीं।
डॉक्टर्स डे एवं सीए डे पर सम्मान समारोह:
1 जुलाई को डॉक्टर्स डे एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस के तहत रोटे गोपाल सोनी एवं रोटे विकास कैली के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में  डॉक्टर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को क्लब की ओर से सम्मानित किया गया।
         रक्तदान शिविर में रोटरेक्ट क्लब बीकानेर के अध्यक्ष श्री अमित पारीक ने अपनी पूरी टीम के साथ सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने अन्य संस्थाओं के सदस्यों को भी आमंत्रित कर इस सेवाप्रकल्प को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
         रोटरी क्लब बीकानेर के अध्यक्ष रोटे दीन दयाल व्यास एवं सचिव रोटे आलोक प्रताप सिंह ने सभी सदस्यों को इस सफल शुरुआत हेतु बधाई दी तथा रोटरी वर्ष 2025-26 में निरंतर सेवा कार्यों की प्रतिबद्धता जताई।

Author