Trending Now

बीकानेर, मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के रोल ऑब्जर्वर कृष्ण कुणाल ने गुरुवार को एसआईआर गतिविधियों की समीक्षा की।
कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि त्रुटिरहित मतदाता सूचियां तैयार हों, इसके मद्देनजर इस कार्य से जुड़ा प्रत्येक कार्मिक पूर्ण गंभीरता से कार्य करे। उन्होंने दावे और आपत्तियां प्राप्त करने के अंतिम दिन गुरुवार के बाद इनके निस्तारण का कार्य किया जाए। इसके लिए संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं हो।
कृष्ण कुणाल ने कहा कि दावे-आपत्ति निस्तारण का कार्य 7 फरवरी तक किया जाएगा। इसके बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 14 फरवरी को होगा। समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने जिले में नवसृजित मतदान केन्द्रों तथा इनमें बीएलओ नियुक्ति की स्थिति जानी। उन्होंने कहा कि संबंधित ईआरओ यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र नाम जुड़ने से वंचित नहीं रहे। नाम जोड़ने और हटाने के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पूरी प्रक्रिया अपनाई जाए।
रोल ऑब्जर्वर ने विधानसभावार समीक्षा की और फार्म 6, 6ए, 7 और 8 के निस्तारण की स्थिति जानी। उन्होंने कहा कि संबंधित ईआरओ पूरी प्रक्रिया की गंभीरतापूर्वक मॉनिटरिंग करें। जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने अब तक की कार्यवाही की जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी  मयंक मनीष, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Author