Trending Now




बीकानेर,आज डूंगर महाविद्यालय में मानवाधिकारों के संरक्षण में युवाओं की भूमिका पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ राजेंद्र पुरोहित ने मानवाधिकारों के संरक्षण में युवाओं की भूमिका विषय पर व्याख्यान देते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। एमिनेस्टी सेल एवं समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस प्रतियोगिता में एमनेस्टी सेल की समन्वयक डॉ साधना भंडारी ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की। पोस्टर प्रतियोगिता में डॉ नरेंद्र कुमार कुमावत डॉ आनंद खत्री डॉ सुनीता गोयल डॉ महेंद्र थोरी डॉ सुनीता मंडा ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए पोस्टर प्रतियोगिता का गतिविधि का संचालन किया। इस प्रतियोगिता में 21 विद्यार्थियों ने सहभागिता की इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ सुरेंद्र पाल मेघ , डॉ सुषमा शर्मा सोनी , डॉ अनीता गोयल थे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तनुष्का रूद्रप्रिया द्वितीय स्थान पर दीपक कुमावत और तृतीय स्थान पर नजमा रहे ।उपप्राचार्य डॉक्टर इंदर सिंह जी राजपुरोहित ने प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करते हुए विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।

Author