
बीकानेर। आज सुबह 7 बजे 17 वर्षीय नाबालिग के लापता होने की खबर सामने आई है। सर्वोदय बस्ती निवासी रोहित पुत्र विनोद कुमार जो कि अपने घर से रविवार सुबह 7 बजे बिना बताए स्पलेण्डर बाइक लेकर निकल गया जो कि अभी तक नहीं लौटा है। रोहित के लापता होने से परिवार परेशान हो रहा है। अगर आपको कहीं भी ये दिखे तुरंत इन नंबरों 8955644451 पर सूचित करें। रोहित के लाल टी-शर्ट व नीले कलर क पेंट पहन रखी है।