Trending Now












बीकानेर, पुलिस अधीक्षक द्वारा वारदात का खुलासा करने मे 05 टीमो का किया गया था गठन महाराष्ट्र मध्यप्रदेश गुजरात व तेलंगाना के करीब 25 पुलिस थानो व 100 से अधिक पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो से सम्पर्क कर मुल्जिमो को पकड़ने के लिए करवाई थी नाकाबंदी,थानाधिकारी गंगाशहर राणीदान उज्जवल के नेतृत्व मे हुआ वारदात का खुलासा

प्रकरण का विवरण :

दिनांक 05.12.2021 को हॉम डिलिवरी ऑफिस के टीम लीडर राजकुमार शर्मा ने दौराने पर्चा ब्यान बताया कि हमारी होम डिलिवरी ऑफिस शिव वैली में स्थित है लोगो द्वारा ऑन लाईन ऑर्डर करने पर डिलिवरी का पहुचाने का काम करते है रात 08.00 पर मै व मेरे ऑफिस के दो स्टाफ नारायण प रतनपुरी हम तीनो बैठे काम करे रहे थे अचानक 05 लोग ऑफिस के अन्दर आये मैरे व मेरे स्टाफ कर्मचारियों के आंखो मे मिर्ची डालकर व लाठियों से मारपीट कर केश काउण्टर से 07 लाख 80 हजार रुपये लुट कर ले गये उक्त बयान पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी द्वारा प्रारम्भ किया गया

जिस दोराने अन्वेषण प्रफुल्ल कुमार आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर के निर्देशन में योगेश यादव पुलिस अधीक्षक बीकानेर के सुपरजिवन मे शेलेन्द्र सिह इंदौलिया आईपीएस व सुनिल कुमार आरपीएस अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व मे पवन कुमार वृताधिकारी सदर व थानाधिकारी गंगाशहर द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए प्रकरण को ट्रेस आउण्ट करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय योगेश यादव द्वारा बीकानेर पुलिस के बेहतरिन कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों का चयन कर वारदातों का खुलासा करने के लिए 05 टीमों का गठन किया गया उक्त गठित टीमो को सीसीटीवी कैमरा फिल्ड आसूचना, पूर्व डकेती का अंजाम देने वाले अपराधियों की जानकारी एकत्रित करने का कार्य व तकनीकी कार्य ईत्यादी टास्क दिये गये।

तरीका ए वारदात –

मुल्जिमो द्वारा बीकानेर शहर के कम भीड वाले स्थान पर स्थित वाणिज्य संस्थानों के ऑफिसो की रेकी कर घटना का अंजाम देने से पूर्व दो तीन बार ऑफिस की रेकी कर ऑफिस के स्टाफ व रुपयो की जानकारियो जुटाई व घटना को किस समय अंजाम देना व रविवार को ऑफिस में सबसे ज्यादा रुपयो रहते व शाम के समय स्टाफ कम रहता मुल्जिमो द्वारा डिलिवरी ऑफिस तक पहुचने व वंहा से भागने के लिए तंग रास्ते व गलिया चुनी जिससे वो आसानी से वारदात का अंजाम देकर वहा से निकल सके। वारदात का अंजाम देने से पहले मुल्जिमों ने नये कपड़े, गमछा, टॉपी व डंडा खरीदे जिससे उनके हुलिये की कोई पहचान नहीं कर सके मुल्जिमो द्वारा योजना के तहत ऑफिस में मारपीट का तरीका योजनाबद्ध कर रखा था जिससे वंहा डर का माहोल बन जाए व आसानी से डकेती की वारदात का अंजाम दिया जा सके।

टीम का कार्य व भूमिका

पुलिस अधीक्षक योगेश यादव द्वारा वारदात का खुलासा करने व मुल्जिमो की गिरफ्तारी करने के लिए 05 टीमो गठन किया जाकर जिनको अलग अलग कार्य करने व डाटा संकलित करने के निर्देश दिये गये उक्त टीमो द्वारा मेहनत व लगन निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्य की पालना करते हुए हॉम डिलिवरी ऑफिस के आस पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरो का चेक किया गया। डिलिवरी ऑफिस को शहर से जोड़ने वाले रास्तो के बारे में जानकारिया एकत्रित की गई बीकानेर शहर से बाहर जाने वाले रास्तो के फुटेज चैक किय गये डकेती की वारदात होने से 05 दिन पूर्व डिलिवरी ऑफिस के आस पास बने घरो,होटल,धर्मशालों में रहने वालो लोगो की जानकारी एकत्रित की गई ऑफिस के आस पास किराये पर रहने वाले व किराये के मकान देने वाले लोगो से सघन पुछताछ की गई डकेती की वारदात को अंजाम देने वाले बीकानेर जिले व आसपास के जिलो के आदतन अपराधियों की सूचना जुटाकर उनसे पुछताछ की गई व तकनीकी रूप से डाटा संकलित किये गये व थानाधिकारी गंगाशहर को “विश्वसनीय सूचना मिली कि मुल्जिमो द्वारा उक्त घटना में प्रयुक्त डंडे कहा से खरीदे गये जिस आधार पर मुल्जिमो को चिन्हित किया गया।

काल्पनिक रुट मैप तैयार कर मुल्जिमो करवाया गिरफ्तार –

वृताधिकारी सदर पवन भदौरियो व थानाधिकारी गंगाशहर राणीदान उज् जवल, मनोज शर्मा थानाधिकारी बीछवाल एंव दीपक यादव हैड कानि. साईबर सैल बीकानेर द्वारा एक विश्वसनीय सूचना जुटाई गई की मुल्जिमो को जोधुपर में उनकी उपस्थिती होने की जानकारी मिली व फिल्ड मे कार्य करने वाली टीम व मुखबीर द्वारा मिली विश्वसनीय सूचना की मुल्जिमो द्वारा पूर्व मे गुजरात मध्यप्रदेश व हैदराबाद में कई दिनों तक रह चुके है व घटना के बाद वहा जाने की विश्वसनीय सूचना है इस एगल पर कार्य करते हुए व थानाधिकारी गंगाशहर राणीदान उज्जवल व दीपक यादव हैड कानि ने अपने सुझबुझ से जोधुपर से रायपुर (मध्यप्रदेश) जोधपुर से अहमदाबाद (गुजरात) व जोधपुर से हेदराबाद (तेलंगाना) का गुगल मैप पर इनसे जोड़ने वाले सभी रास्तो का रूट मैप तैयार किया जिसमे सम्पुर्ण रुट मैप महाराष् ट्र मध्यप्रदेश गुजरात व तेलंगाना पुलिस के 25 पुलिस थाने व चौकियो (नीमच, मंदसोर, रतलाम, बदनावर, पीथमपुरा, खण्डवा, परतवारा, अमरावती, नागपुर, राजनदा गांव, रायपुर, अहमदाबाद, पालमपुर, शिरपुर, धुले, माले गांव, नासिक, ओरंगाबाद, बीड, वासी, तुलजीपुर, नवदुर्ग, उस्मानाबाद व हैदराबाद) की एक सूची तैयार की व अलग अलग राज्यों के 100 से अधिक पुलिस अधिकारियो/ कर्मचारियो से समन्वय स्थापित कर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया को बताया जिस पर उच्च अधिकारियों ने महाराष्ट्र मध्यप्रदेश गुजरात व तेलंगाना के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को घटना के बारे में जानकारी देकर डकेती की वारदात को अंजाम देने वाले मुल्जिमो को बीकानेर पुलिस की टीमों के साथ तालमेल स्थापित कर मुल्जिमों को पकडवाने सहयोग के निर्देश दिये जिस पर जिस पर उस्मानाबाद (महाराष्ट्र) पुलिस की मदद से बीकानेर पुलिस के राकेश स्वामी उनि के नेतृत्व में 03 आरोपियों को दस्तयाब कर बीकानेर लेकर आये इसी क्रम मे 01 मुल्जिम को बीकानेर पुलिस ने अहमदाबाद (गुजरात) से दस्तयाब कर बीकानेर लेकर आये व एक नाबालिक को बीकानेर से निरुध किया गया।

दौराने पुछताछ

प्रकरण में गिरफ्तार मुल्जिमानो से गहनता से पूछता की जा रही है दौराने पछताछ कुछ महत्वपूर्ण तथ्य निकल कर आये जिसमे मुल्जिमो ने वारदात का करना स वीकार करना बताया व वारदात का मास्टर माईड अशोक तर्ड जसरासर हॉम डिलिवरी काम में कार्य करने वाले पवन कुमार के सम्पर्क में था तथा ऑफिस की निजी जानकारी अशोक तर्ड का उपलब्ध करायी थी व कई दिनों से वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे परन्तु ऑफिस के अन्दर 5-7 व्यक्तियों का आवागमन हर समय रहता था इसलिए घटना का अंजाम देने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे दौराने पुछताछ तथ्य सामने आये कि मुल्जिमो ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम देने का तरीका अपनाया व नये कपडे गमछा , डंडे खरीद कर वारदात को अंजाम दिया व तंग रास्तों से निकलते हुए जसरासर पहुच कर रात को अपने अपने घरों में रुके अगले दिन सुबह हेतराम तर्ड की बोलेरो गाड़ी से हैदराबाद के लिए रवाना हो गए। तथा काफी दिनों तक बीकानेर नही आने का प्लान बना रखा था।

गिरफ्तार शुदा मुल्जिमान का नाम पता

1. अशोक तर्ड पुत्र श्रवण तर्ड निवासी जसरासर

2. हेतराम पुत्र मांगीलाल तर्ड निवासी जसरासर

3. मदनलाल पुत्र ओमप्रकाश जाट निवासी लालमदेसर छोटा

4. पवन कुमार पुत्र लालुराम जाट निवासी सुडसर शेरुणा

5. बजरंग पुत्र रेवन्तराम तर्ड निवासी जसरासर

6. एक विधी से सर्घषरत बालक

बरामदगी मुल्जिमानो से अभी तक 1 लाख 10 हजार रु की बरामदगी की जा चुकी है। शेष बरामदगी के प्रयास जारी है। के

गठित टीम –

राणीदान उज्जवल थानाधिकारी गंगाशहर, मनोज शर्मा थानाधिकारी बीछवाल, सुभाष बिजारणिया पुनि प्रभारी डीएसटी, देवीलाल उनि थानाधिकारी जसरासर, राकेश स्वामी उनि, जगदीश कुमार सउनि, ईशवर सिह सउनि, हैड कानि दीपक यादव, कानदान कानि प्रीतम, सुभाष, राजाराम मण्डा, राजाराम, रामकुमार भादु, बलवान, रामावतार, दिलीप सिह, वासुदेव, सवाई सिह, योगेन्द्र व पूनमचंद

विशेष योगदान राणीदान उज्जवल थानाधिकारी, ईश्वर सिह सउनि, हैड कानि दीपक यादव, राजाराम मण्डा, प्रीतम व रामकुमार भादु

Author