Trending Now

जोधपुर..शहर के भदवासिया इलाके में रात को एक युवक से लूट हुई। कार में आए पांच छह बदमाशों ने उसे जबरन कार में बैठाया और गले पर चाकू रखकर उससे 30 हजार रुपए लूट लिए। पीडि़त युवक ने इस बारे में महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी। फिलहाल पुलिस आस पास के सीसीटीवी फुटेज से कार के साथ बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। अभी उनका सुराग हाथ नहीं लगा है।

महामंदिर पुलिस ने बताया कि भदवासिया एरिया का शाहरूख नाम का शख्स रात को भदवासिया में एक स्थान पर अकेला खड़ा था। तब एक कार उसके पास आकर रूकी। जिसमें पांच छह युवक सवार थे। कार में उसे जबरन बैठाने के बाद एक युवक ने उसके गले पर चाकू रख दिया और दूसरे उसके पेंट शर्ट की जेब से 15-15 हजार रुपए लूट लिए। लुटेरों ने जाते समय उसे धमकी दी कि यदि पुलिस को सूचना दी तो जान से मार देंगे। महामंदिर पुलिस ने बताया कि युवक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। आस पास व मार्ग से निकलने वाले कैमरों को जांचा जा रहा है।

Author