Trending Now












बीकानेर,खाजूवाला,खाजूवाला से अमृतसर के लिए राजस्थान रोडवेज की बस सेवाएं शुक्रवार से शुरू होंगी। श्रीगंगानगर डिपो चीफ मैनेजर राकेश राय ने बताया कि खाजूवाला क्षेत्रवासियों की वर्षों से मांग चल रही थी कि खाजूवाला से अमृतसर रोडवेज बस सेवा शुरू होनी चाहिए। पूर्व में श्रीगंगानगर से रावला-अमृतसर तक बस संचालित हो रही थी और वापसी में खाजूवाला तक आ रही थी, उसी बस को खाजूवाला क्षेत्र वासियों की मांग पर खाजूवाला से अमृतसर तक संचालित करवाया जा रहा है। इस बस के शुरू होने से खाजूवाला क्षेत्रवासियों एवं सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को इस बस के शुरू होने से काफी लाभ मिलेगा। खाजूवाला से धार्मिक स्थल अमृतसर और डेरा ब्यास के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं तथा सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों और जवानों के लिए इस बस के शुरू होने से काफी फायदा होगा। आमजन को सुलभ यात्रा मिलेगी वहीं रोडवेज निगम को अच्छा राजस्व भी मिलेगा। शुक्रवार 9 दिसंबर सांय 3:55 बजे खाजूवाला से अमृतसर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा आमजन द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया जायेगा। इस बस के खाजूवाला से अमृतसर तक संचालित होने पर पूगल, खाजूवाला, दंतोर क्षेत्र के हजारों यात्रियों को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी आदि राज्यों के लिए सफर करना भी आसान होगा। श्री गंगानगर डिपो चीफ मैनेजर राकेश राय ने खाजूवाला से अमृतसर संचालित होने वाली बस में क्षेत्र के यात्रियों को अधिक से अधिक संख्या में सफर करने तथा बस को कामयाब करने की अपील की है।

Author