Trending Now




बीकानेर.रोडवेज बसों को अपने ही लोग डूबो रहे हैं। बसों में सवारियों से रुपए लेकर टिकट नहीं देना, पूरी टिकट नहीं काटना जैसे मामले अक्सर पकड़ में आते रहते है। जयपुर से पिछले दिनों आई फ्लाइंग टीम ने बीच रास्ते रोडवेज बसों की जांच की।इसमें दो बसों में 67 सवारियां बिना टिकट मिली। सारथी योजना के तहत कार्यरत इन दोनों बस परिचलकों के खिलाफ बीकानेर रोडवेज प्रबंधन को कार्रवाई की अनुशंसा की गई। अब रोडवेज प्रबंधन ने दोनों सारथियों को ब्लैक लिस्ट कर दिया है।

बीकानेर आगार की खाजूवाला और अजमेर रूट की बसों में सवारियों से रुपए लेकर टिकट नहीं देने की शिकायत जयपुर मुख्यालय को मिली। इस पर बसों की चैकिंग के लिए जयपुर से दो स्पेशल फ्लाइंग टीमों को भेजा गया। एक प्लाइंग टीम ने खाजूवाला रूट और दूसरी ने अजमेर रूट पर बसों की बीच रास्ते चैकिंग की। खाजूवाला रूट पर एक बस में 18 सवारियां बिना टिकट मिली। अजमेर जा रही बस की मूंडवा के पास चेक करने पर 49 सवारियां बिना टिकट मिली। दोनों बस सारथी के रिमार्क लगाया गया।

सभी परिचालकों को हिदायत
खाजूवाला व अजमेर रूट की रोडवेज बस में बिना टिकट सवारियां मिली थी। जयपुर की टीम ने रिमार्क लगाया था। यह दोनों बसें ठेके पर चल रही है। सारथी योजना के तहत परिचालक लगे हुए है। दोनों को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। साथ ही अन्य सभी परिचालकों को भी विशेष हिदायत दी गई है। अंकित शर्मा, मुख्य प्रबंधक बीकानेर आगार

Author