Trending Now




बीकानेर,पिछले 6 दिनों से कालू रूट पर रोडवेज बस नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञातव्य है कि बीकानेर से कालू मार्ग पर करीब 20 गांव जुड़े हैं । लेकिन इस रूट पर वर्तमान में 6 दिनों रोडवेज बस नहीं चलने से यात्रियों को जिला मुख्यालय या अन्य स्थानों पर यात्रा करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों का कहना है कि निगम द्वारा इस रूट के प्रति उदासीनता बरती जाने से स्थाई रूप से कोई रोडवेज बस नहीं चलाई जाती।
रोडवेज की बसे बार बार कट कर दी जाती है
उन्हें अन्य मार्ग पर भेज दिया जाता है
जब कोई भर्ती परीक्षा होती हैं या कोई मेला लगता है तो सबसे पहले इस रूट की बस को उस जगह लगा दिया जाता हैं
बीकानेर कालू मार्ग पर रोडवेज बस का संचालन नहीं होने से यात्रियों को प्राइवेट बसों, जीपों व अन्य वाहनों में यात्रा करनी पड़ रही है। यात्री दामोदर शर्मा , पूनम गोदारा , दीनदयाल सारस्वत , राकेश शर्मा , शिवदयाल शर्मा ,शरवन सारस्वत आदि ने बताया कि यहां से सैकड़ों लोग कई प्रकार के कार्यों से बीकानेर , कालू , लूणकरणसर,नोखा ,नागोर गंगानगर ,सूरतगढ़ आदि स्थानों पर जाते हैं लेकिन रोडवेज बसों का संचालन नहीं होने से उन्हेंं परेशानी उठानी पड़ती है।

मरीजों और महिलाओं को होती है अधिक समस्या
मरीजों को बीकानेर अस्पताल में दिखाने जाने और महिलाओं को रोडवेज के अभाव में अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है कई बार प्राइवेट वाहन ओवरलोड होने के कारण उन्हे इंतजार करना पड़ता है। विद्यार्थियों को कॉलेज जाने में भी परेशानी उठानी पड़ती है।

Author