Trending Now

बीकानेर,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कृषि विपणन निदेशालय के माध्यम से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में 4 करोड़ 20 लाख रुपए की सड़कें स्वीकृत करवाकर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी है।

मंत्री गोदारा ने बताया कि गांव सुंई से खोड़ाला तक 6 किलोमीटर सड़क के लिए 2 करोड़ 10 लाख, रामसर से मूंडसर (कस्वां ढाणी से मेघवालों की ढाणी ) 3 किलोमीटर व गुसांईसर से शेरेरा 3 किलोमीटर सड़कों के लिए 2 करोड़ 10 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने बताया कि सूंई से खोडा़ला सड़क निर्माण होने से क्षेत्र के 30-35 गांवों को आवागमन में सुलभता होगी तथा समय व धन की बचत होगी। गौरतलब है कि सूंई से खोड़ाला सड़क निर्माण होने से क्षेत्र के 30-35 गांवों का पल्लू, हनुमानगढ़, सरदारशहर से सीधा जुड़ाव होगा। पशुधन बाहुल्य लूणकरणसर क्षेत्र में हनुमानगढ़, पल्लू से बड़ी मात्रा में पशु चारा आयातित होता है। ऐसे में किसानों, पशु चारा ढोने वाले वाहनों को सड़क निर्माण होने से सीधा लाभ मिलेगा।
मंत्री सुमित गोदारा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शीघ्र कार्य शुरू करवा कर गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए हैं। मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के लिए संकल्पबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और जनता को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास रहता है। मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाकर परिवहन सुविधाओं को बेहतर करने का काम लगातार जारी है।
क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी, बिजली के क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार कर शिक्षित लूणकरणसर विकसित लूणकरणसर के संकल्प को पूरा करने कि दिशा में लगातार तेज गति से काम किया जा रहा है।
सड़कों की स्वीकृति मिलने पर सुंई, खोड़ाला, रामसर, मूण्डसर, गुंसाईसर, शेरेरा के ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया तथा कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा का आभार प्रकट करते हुए खुशी जताई।

Author