
बीकानेर,नोखा,राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत मरूस्थलीय क्षेत्र में प्रति विधानसभा वार राशि रूपये 15.00 करोड़ से मिसिंग लिंक सड़कों के निर्माण तथा नाॅन पेचेबल सड़कों के नवीनीकरण की घोषणा की गयी थी!! जिसके अंतर्गत नोखा विधानसभा क्षेत्र की 15 करोड़ की मिसिंग लिंक व नॉन पैचेबल सड़को की स्वीकृति जारी हुई है ! यह जानकारी पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने दी!
बिश्नोई ने बताया कि बजट घोषणा में प्रत्येक विधानसभा में 15 करोड़ की लागत से 85 किमी मिसिंग लिंक व नॉन पेचेबल सड़कों के निर्माण की घोषणा की गई थी जिसके अंतर्गत नोखा विधानसभा क्षेत्र से अति महत्वपूर्ण मिसिंग लिंक व नॉन पेचेबल सड़के स्वीकृत करवाई गई है जो निम्नानुसार है
मिसिंग लिंक:-
√ मैयासर-भौम मैयासर सड़क से पीपासर बीकानेर जिले की सीमा
√जगरामपुरा से प्रहलादपुरा
√ मुकाम पीपासर बाईपास से बिश्नोईयों की ढाणी
√सारूण्डा जी.एस.एस. से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तक
√नोखा गाॅव से सलुण्डिया
√हसासर कुम्हारो की ढाणियां सीसी सड़क से गंगा गौशाला तक
√कक्कू रामदेव खेजडल़ी सड़क से बारूपालों की ढाणियां
√राष्ट्रीय राज मार्ग 62 चरकड़ा से कुम्हारों की ढाणियां
√अणखीसर बेरासर सड़क से झिलाई नाड़ी हिम्मटसर
√कक्कू काहिरा सड़क से कुम्हारों की ढाणी गौशाला तक
नॉन पेचेबल
√कक्कू – स्वरूपसर सड़क
√रातडिया फांटा से मेघासर सड़क
√जागलू से सरह तेलिया सड़क
√कवलीसर से भ्याउ सड़क
√ढ़ीगसरी से पाॅचू सड़क
√साईसर से भैलू सड़क नोखा की सीमा तक
√रातड़िया फांटा से धरनोक सड़क
√हियांदेसर से किशनासर सड़क
√चरकड़ा से दावा
√मैनसर से झिझोलाई नाड़ी
√रातड़िया से सरह माणकसर सड़क