बीकानेर, खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपए की लागत से 64 किलोमीटर लंबी 15 सड़कें बनाई जाएंगी। इनमें 13 नॉन पेचेबल और 2 मिसिंग लिंक सड़कें सम्मिलित हैं। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इनकी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की पंद्रह महत्वपूर्ण सड़कों की स्वीकृति दी है। इनसे आमजन को सुगम परिवहन मुहैया हो सकेगा। उन्होंने बताया कि खाजूवाला क्षेत्र के आईजीएनपी एमडीआर न. 103 किमी 121/550 से 7 केएलडी तक 2.50 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 30 लाख, नूरसर फांटा से बेरियांवाली रोड के.एम 104 से 12/14 डीकेडी वाया माधोडिग्गी तक की पांच किलोमीटर सड़क के लिए 70 लाख, एनएच 15 श्रीगंगानगर सड़क से सरह कुजिया तक छह किलोमीटर रोड के लिए 84 लाख, सड़क 7 एडी से आडूरी डिस्ट्रीब्यूटरी 1.5 किलोमीटर लंबी रोड के
नवीनीकरण पर 27 लाख, सड़क 7 केएनडी रोड से 6 बीडी, 2 एएम तक 4 किलोमीटर सड़क के नवीनीकरण के लिए 56 लाख, ग्राम पंचायत 17 केएचएम के चक 21 केएचएम से अंबासर गांव तक 2.5 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 75 लाख, आईजीएनपी आरडी 820 से घनजी की ढाणी शिवनगर तक 15 किलोमीटर सड़क के लिए 2.32 करोड़, दंतौर जगासर भारत माला सड़क से ग्राम पंचायत मुख्यालय 17 केएचएम तक 1.5 किलोमीटर सड़क के लिए 50 लाख, खाजूवाला बल्लर रोड से आनंदगढ़ लिंक रोड तक की 4 किलोमीटर नॉन पेचेबल सड़क के लिए 60 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि ग्रेफ रोड आरडी 465 से राणेर तक 6 किलोमीटर सड़क के लिए 84 लाख, लिंक रोड माईल 80 से भाडसर तक 3.5 किलोमीटर सड़क के लिए 49 लाख, एसएच 3 से सरदारपुरा तक 3.5 किलोमीटर नॉनपेचेबल सड़क के लिए 49 लाख, 3 केडबल्यूएसएम से 6 केडबल्यूएसएम ग्राम पंचायत संसारदेसर तक 3 किलोमीटर सड़क के लिए 42 लाख, राणीसर से फल्लावाली तक 4 किलोमीटर सड़क के लिए 56 लाख तथा श्रीगंगानगर बाईपास से पेमासर ग्राम तक नॉन पेचेबल 2 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 36 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।