Trending Now












बीकानेर.शहर में यातायात का दबाव बढ़ रहा है। तंग सड़कें और जगह-जगह चल रहे निर्माण कार्यों के चलते कई जगह पर जाम की स्थिति रहती है। जाम से निपटने के लिए रोडमैप के जरिए पुलिस यातायात बहाल कर रही है। अब रोडमैप व गूगल मैप के जरिए यातायात सुधार पर जोर दिया जा रहा है।
यहां-यहां बढ़ रहा यातायात का दबाव

पिछले काफी समय से नई गजनेर रोड, चौखूंटी ओवरब्रिज, मेडिकल कॉलेज चौराहा, म्यूजियम सर्किल से वैष्णोधाम मंदिर तक, तीर्थस्तंभ से भुट्टों का चौराहा, गंगाशहर मुख्य बाजार, नत्थूसर गेट से ईदगाह बारी, नत्थूसर से जस्सूसर गेट, रोशनीघर चौराहा से पुलिस लाइन व हेडपोस्ट ऑफिस एवं मॉडर्न मार्केट व अंबेडकर सर्कल से तुलसी सर्कल व अग्रसेन सर्कल तक यातायात का दबाव बहुत बढ़ गया है।
अस्थायी व्यवस्था से हर दिन हादसे

शहर में यातायात को सुगम व सहज बनाने के लिए कुछेक बदलाव किए गए, जो अस्थायी हैं, जिससे हर दिन हादसे हो रहे हैं। तीन दिन पहले म्यूजियम सर्किल पर हुआ हादसा इन्ही अस्थायी व्यवस्थाओं के कारण हुआ़, जिसमें एक शिक्षिका की जान चली गई।
जाम लगने पर तुरंत पहुंचती है यातायात पुलिस

यातायात प्रभारी रमेश सर्वटा के मुताबिक़ शहर में जाम लगने वाले इलाकों पर अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से निगरानी रखी जाती है। साथ ही गुगल मैप के जरिए यातायात का दबाव देखकर यातायात को सुचारू कराए जाने के प्रयास नज़दीकी यातायातकर्मी पहुंच करते हैं।
फैक्ट फाइल

– जनसंख्या करीब नौ लाख
– दुपहिया वाहन पांच लाख

– कार-जीप डेढ़ लाख
– शहर में वन-वे 6

– पुलिस प्वाइंट 46
– यातायात पुलिसकर्मी 158

– टीआई 1

– ट्रेफिक सीओ 1
– इंटरसेप्टर एक
– रिकवरी वाहन एक

– क्रेन 1

Author