बीकानेर,बीकानेर प्रादेशिक परिवहन कार्यालय और नालन्दा पब्लिक सी.सै. स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर केमल फेस्टिवल के तहत आज आयोजित हेरिटेज वॉक के दौरान नालन्दा के बच्चे रोड़ सेफ्टी का संदेश देते हुए हेरिटेज वॉक में शामिल हुए।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या ने इस अवसर पर कहा कि बीकानेर की हेरिटेज को बचाते हुए हमें हमारे हर नागरिक को सड़क दुर्घटना से सुरक्षा देनी है। इस रैली को हेरिटेज वॉक के साथ जोड़कर आम जनता को यातायात के नियमों का पालन करने, दुपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी न बैठाने, ड्रिंक और ड्राइव को मिक्स न करने, और दुपहिया वाहन पर सदा हेलमेट पहनकर ही यात्रा करने जैसे स्लोगनों के माध्यम से प्रदर्शित करते संदेशों के साथ नालन्दा पब्लिक सी.सै. स्कूल के अनेकानेक बच्चों ने इस हेरिटेज वॉक में प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रवाह कार्यक्रम को गति देने का कहा।
नालन्दा पब्लिक सी.सै. स्कूल व प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के इस नवाचार को बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने काफी सराहा और बच्चों की हौसला अफजाही करते हुए बच्चों को भी समझाया कि आप भी यातायात के नियमों की पालना करें और हेलमेट अवश्य लगाएं। घर से मम्मी या पापा गाड़ी लेकर जाते हैं, तो उन्हें भी सीटबेल्ट एवं हेलमेट लगाने का अवश्य बोलें। इस अवसर पर साईबर क्राईम के पुलिस अधिकारी गोविन्द व्यास ने भी नालन्दा पब्लिक सी.सै. स्कूल की इस नवाचार योजना को सराहते हुए कहा कि भी मैं नालन्दा में अपनी साईबर अपराध से जुड़ी कार्यशाला कर चुका हूं। मुझे पता है कि नालन्दा हमेशा नवाचार करती रहती है, और वह शिक्षा के साथ-साथ सहशैक्षणिक गतिविधियों में भी नवाचार करते हुए बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाती है।
इस अवसर पर हरिनारानारायण आचार्य ने बताया कि हेरिटेज वॉक के दौरान प्रादेशिक परिवहन कार्यालय व नालन्दा स्कूल की इस नवाचार की मूछ किंग गिरधर व्यास व कई गणमान्यों ने नालन्दा की इस अभिनव पहल की काफी प्रशंसा की।
शाला प्राचार्य राजेश रंगा ने बताया कि आने वाला समय तेज गति से चलने का है, लेकिन हमें गति को धीरे रखते हुए समझदारी से यातायात के नियमों की पालना करते हुए और हेलमेट लगाते हुए अपने और अपने परिवारजनों पर करुणा का भाव प्रदर्शित करना है, ताकि हम और हमारा परिवार किसी अनहोनी से बच सके। परिवहन निरीक्षक करणाराम एवं जयनारायण पूनियां, सहायक लेखाधिकारी प्रथम नरेश चन्द्र चाहर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर शाला के करुणा क्लब सहप्रभारी आशीष रंगा, मुकेश तंवर, कृष्णचंद पुरोहित, मोहित पुरोहित, आदित्य पुरोहित आदि भी उपस्थित थे।