









बीकानेर,जोधपुर,जोधपुर में बड़ा सड़क हादसा खड़े ट्रेलर में घुसी बस 18 की मौत फलोदी जिले के मतोड़ा क्षेत्र में बड़ा हादसा
जोधपुर में सूरसागर से बीकानेर में कोलायत दर्शन करके लौट रहे थे श्रद्धालु मतोड़ा में सड़क पर खड़े ट्रेलर में घुसी बस 18 जनों की मौत की सूचना बताई जा रही है 3-4 घायल प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जोधपुर लाया जा रहा मतोड़ा थानाधिकारी अमानाराम टीम सहित मोके पर वही मथुरादास माथुर अस्पताल में पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश पासवान टीम के साथ एमडीएम अस्पताल पहुंचे उन्होंने बताया कि मथुरा के पास हादसे में कई लोग की मौत हुई है परिवार के साथ संवेदनाएं हैं वही वहां से ग्रीन कॉरिडोर कर मरीज को जोधपुर लाया जा रहा है एमडीएम अधीक्षक विकास राजपुरोहित अपनी टीम के साथ अस्पताल में तैनात अधिकारियों के फोन पर राजपुरोहित ने बताया हमारी टीम तैयार है अस्पताल पहुंचने पर मरीज का इलाज बेहतर किया जाएगा
