
बीकानेर,आरएलपी सुप्रीमो ओर सांसद हनुमान बेनीवाल बुधवार को बीकानेर जिले में तीन सभाएं करेंगे। वे चाकसू, पुष्कर, डेगाना, सुनाजगढ में सभाएं करते हुए बीकानेर जिले में प्रविष्ट होंगे। बेनीवाल दोपहर 3 बजे हेलिकॉप्टर से श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेंगे। वहां से 4 बजे कोलायत जाएंगे। शाम 7 बजे बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मनोज बिश्नोई के समर्थन में सभा शिवबाड़ी शिवमंदिर के पास संबोधित करेंगे।