
बीकानेर,राष्ट्रीय लोकदल का बहुप्रतीक्षित प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आगामी 11 जुलाई 2025 को जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी, राजस्थान प्रभारी एवं महासचिव मलूक नागर केबिनेट मंत्री उत्तरप्रदेश अनिल जाटव, राष्ट्रीय महासचिव एवं भरतपुर विधायक सुभाष गर्ग एवं महासचिव अहमद सगीर खान मौजूद रहेंगे ।
अवाना ने बताया कि यह सम्मेलन पार्टी की संगठनात्मक रणनीति, वैचारिक मजबूती और आगामी राजनीतिक दिशा तय करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने आज बीकानेर में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि यह सम्मेलन राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की नीतियों और सिद्धांतों को केंद्र में रखकर आयोजित किया जा रहा है। आज की राजनीति में चौधरी साहब के विचार किसान प्राथमिकता, ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सशक्तिकरण, और जनहित आधारित नीतियां अत्यंत प्रासंगिक हैं। पार्टी इन्हीं मूल्यों को आधार बनाकर जनता के बीच एक भरोसेमंद विकल्प बन रही है। अवाना ने कहा कि राजस्थान में निकाय और पंचायत चुनाव नज़दीक हैं और राष्ट्रीय लोकदल इन चुनावों में पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरने जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जोश है और संगठन पंचायत स्तर तक सक्रिय भूमिका निभाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी समय में संभाग और जिला स्तर पर पदाधिकारियों को संगठनात्मक जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी, जिससे पार्टी की जमीनी पकड़ और अधिक मजबूत होगी।
सम्मेलन की तैयारियों के बारे में बताते हुए श्री अवाना ने कहा कि वे स्वयं प्रदेश के विभिन्न संभागौ और जिलों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर रहे हैं। जोधपुर में भी स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया गया।
हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होने की संभावना है, जो यह दर्शाता है कि पार्टी का जनाधार निरंतर मजबूत हो रहा है।
सम्मेलन के प्रमुख बिंदु होंगे:
चौधरी चरण सिंह की नीतियों पर आधारित वैचारिक सत्र
संगठन विस्तार एवं बूथ स्तर तक की मजबूती की रणनीति
निकाय एवं पंचायत चुनावों के लिए रणनीतिक योजना
प्रदेश के विभिन्न मोर्चों पर कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना
युवाओं, किसानों और महिलाओं के मुद्दों पर विशेष संवाद
चौधरी चरण सिंह जी की प्रेरणा
अवाना ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल सता की नहीं, नीति और मूल्य आधारित राजनीति की पक्षधर पार्टी है। हम प्रदेश में स्वच्छ, सशक्त और किसान-कैद्रित राजनीतिक विकल्प देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 11 जुलाई का सम्मेलन इसी दिशा में एक निर्णायक कदम साबित होगा।
प्रेस वार्ता के दौरान अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना के साथ RLD राजस्थान के महासचिव राजपाल चौधरी , RLD नेता सुधीर बैंसला व अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।