









बीकानेर,PRO हरि शंकर स्थानांतरण मामले में एक और ट्विस्ट आया है। अब आरके उपाध्याय नाम के व्यक्ति का एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें लिखा गया है कि मैंने PRO के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की।
पुरानी लाइन गंगाशहर में रहना बताने वाले उपाध्याय ने कहा कि वह कांग्रेस का सच्चा सिपाही है। उनके नाम से भेजे गए छद्म पत्र से पार्टी की किरकिरी हो रही है। इससे उन्हें दुख हुआ। इस पत्र में लिखा गया है कि वे PRO हरि शंकर को जानता तक नहीं और कुछ पूर्व की गई शिकायत में इसका कोई योगदान नहीं है। निर्वाचन विभाग को इस पत्र में उपाध्याय ने पूर्व के पत्र के माध्यम से की गई कार्यवाही को निरस्त करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों आरके उपाध्याय का एक पत्र काफी चर्चा में रहा। इसमें PRO पर सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा का प्रचार करने का आरोप लगाया था। इस पर काफी बवाल मचा। विप्र समाज के विभिन्न सगठनों ने इसका विरोध किया।
