Trending Now












बीकानेर, एक तरफ तो भजनलाल सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था बढ़ाने के लिए राइजिंग राजस्थान के तहत निवेशकों को प्रोत्साहित कर रही है। वहीं दूसरी जिले में निवेशकों को दबंगों द्वारा परेशान किया जा रहा है।

इसी प्रकार के कई मामले गजनेर थाना क्षेत्र में सामने आए हैं। इस बार तो गजनेर थाने के दो पुलिसकर्मियों ने दबंग शख्स के प्रभाव में आकर सोलर कंपनी के दो आदमियों के खिलाफ ही कार्रवाई कर दी। कंपनी के प्रतिनिधि ने इस मामले में प्रदेश के डीजीपी (डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) को शिकायती पत्र लिखा है।
रेज पॉवर एक्सपर्ट प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि की ओर से लिखे गए पत्र द्वारा पुलिस महानिदेशक को अवगत करवाया गया है कि 18 अक्टूबर, 2024 को सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब गजनेर थाने के दो पुलिसकर्मी कोटड़ा स्थित उनके सोलर प्लांट पर पहुंचे और वहां पर कार्यरत इंजीनियर मुनीराम मेघवाल और वेंडर कोजाराम को बिना किसी वजह के जबरन गाड़ी में बैठा कर थाने ले गए और उनके खिलाफ कानून व्यवस्था भंग करने के जुर्म में पाबंद करवा दिया।
गजनेर थाना पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर एसएचओ से शिकायत की गई तो उन्होंने श्रीगंगानगर होने का हवाला देते हुए इस कार्रवाई की जानकारी नहीं होने की बात कही। इसके बाद कंपनी के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को इस बारे में लिखित शिकायत की गई, जिसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने कंपनी के नुमाइंदों को ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सोलर कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस महानिदेशक को अवगत करवाया कि क्षेत्र में रहने वाला राधेश्याम नाम का शख्स राजनीतिक रसूख रखता है और उसी के प्रभाव में आकर गजनेर थाने के पुलिसकर्मियों ने बिना किसी युक्तियुक्त कारण के यह कार्रवाई की है। इससे पहले भी राधेश्याम नाम के शख्स ने सोलर कंपनी के देश के विकास में सहायक होने वाले कार्यों को बाधित करने का भरपूर प्रयास किया है। 18 अगस्त, 2021 के दिन भी राधेश्याम सोलर प्लांट का गेट तोडक़र जबरन अन्दर घुस गया था और वहां तोड़-फोड़ कर कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया था। जिसकी लिखित शिकायत गजनेर पुलिस स्टेशन में की गई थी, लेकिन आज तक राधेश्याम नाम के इस रसूखदार के खिलाफ पुलिस की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। जिससे दबंग राधेश्याम और ज्यादा प्रोत्साहित हो गया और तब से आज दिनांक तक लगातार अपनी दबंगई दिखाता रहता है। इसी साल 10 जनवरी को भी इस दबंग ने सोलर कंपनी के कन्ट्रोल रूम पहुंच कर वहां लगे सीसी कैमरे को भी तोड़ दिया था। जिसकी सूचना भी पुलिस को दी गई थी।
पुलिस महानिदेशक को अवगत करवाया गया है कि राधेश्याम नाम का यह शख्स अपने आप को लैंड ब्रोकर बताता है और अपने साथियों के साथ आए दिन क्षेत्र में स्थित सोलर प्लांट पर कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को धमकाता रहता है। अपने रसूख के चलते गरीब लोगों की जमीनों पर कब्जा करता है। विरोध करने पर मारपीट करता है। इस प्रकार से बीकानेर जिले में राष्ट्रहित के कार्यों में अपनी पूंजी का निवेश करने वाले और सैकड़ों स्थानीय युवाओं को रोजगार देने वाले निवेशकों को दबंगों की परेशानी झेलनी पड़ रही है, जिससे कार्य बाधित हो रहे हैं। उन्होंने ऐसे दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग पुलिस महानिदेशक से की है।

Author