Trending Now












बीकानेर,राज्य के औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के मद्देनजर निवेशकों को विभिन्न योजनाओं, उत्पादों व भविष्य की संभावनाओं के बारे में जानकारी देने एवं निवेश को आमंत्रित किये जाने के उद्देश्य से प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने मंगलवार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के आयोजन की तैयारियों एवं निवेशकों द्वारा किये जाने वाले एमओयू की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निवेशकों तक इस समिट की जानकारी उपलब्ध करवाने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले के एक उत्पादन को प्रमोट किया जा रहा है। इस क्रम में बीकानेर जिले के सिरेमिक, ऊन व बीकानेरी नमकीन को चयनित किया गया है। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने इन्वेस्टर मीट में प्रमोशन के लिए सिरेमिक व बीकानेरी नमकीन की स्टॉल्स लगवाने के साथ-साथ इन प्रोडक्ट्स की स्टेण्डी लगवाने के निर्देश प्रदान किये।
इस समिट हेतु जिले में सोलर, एग्रो एण्ड फूड प्रोसेसिंग, मिनरल प्रोसेसिंग, हेण्डलूम, पैकेजिंग, ट्यूरिजम एण्ड होटल इत्यादि सेक्टरों से निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है। इसके लिए उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त पर्यटन विभाग, नगरीय विकास एवं एग्रीकल्चर विभाग द्वारा भी निवेशकों से एमओयू किए गए है।

Author