Trending Now












बीकानेर।  खारा गांव में रिको औधोगिक क्षेत्र में रविवार को खुदाई के दौरान दो मोर्टारनुमा बम मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। बाद में पुलिस ने सेना को सूचित कर बमनुमा वस्तुओं को सुरक्षा घेरे में ले लिया। जामसर थाना एसएचओ पवन कुमार ने बताया कि खारा के रिको औधोगिक क्षेत्र में स्थित फिल्टर प्लांट में पुरानी डिग्गीयों की सफाई का काम चल रहा है। रिको द्वारा डिग्गीयो में जमी मिट्टी की खुदाई करवाई जा रही है। इसी दौरान मजदूरों को लोहे की पंख लगी बमनुमा वस्तुएं दिखी जो प्रथम रूप से पानी की मोटर जैसी प्रतीत हुई। इसे देखकर एकबारगी वे घबरा गए। उन्होंने इसकी सूचना ठेकेदार विराट यादव को दी। इस संबंध में ठेकेदार ने पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने उच्च अधिकारियों व सेना के विशेषज्ञों को सूचित किया मोर्टारनुमा बम पर मिट्टी व जंग लगा होने से कुछ भी लिखा साफ नजर नहीं आ रहा है। सैन्य अधिकारी ही इसका सही आकलन कर सकेंगे। सेना के विशेषज्ञ मौके पर नहीं पहुचे इसलिए जामसर पुलिस ने बमनुमा

Author