Trending Now




बीकानेर,विदेशों से आयतित कोयले की चोरी और मिलावटखोरी को सीआईडी बीकानेर जोन और बीछवाल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे १९ अप्रेल को शोभासर की एक पीओपी फैक्ट्री छापामारी के दौरान मौके से फरार हुए कोयले की हेराफेरी के मुख्य सरगना देवी सिंह जाट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस पर राजस्थान पुलिस क्राईम ब्रांच की ओर से ग्यारह हजार का ईनाम घोषित किया गया था। जानकारी में रहे कि एडीजी क्राईम ब्रांच के निर्देश पर सीआइडी जोन बीकानेर रेंज के एएसपी प्यारेलाल श्योरान और बीछवाल सीआई महेन्द्र दत्त शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने शोभासर की एक पीओपी फैक्ट्री में छापामारी कर मौके पर रूस, इण्डोनेशिया, युएसए से आयातित कोयले की चोरी और मिक्सिंग कर रहे शंभु सिंह, गुमान सिंह, गोपालराम को गिरप्तार कर दो ट्रकों में करीब 80 टन और फैक्ट्री के बाड़े 40 टन कोयला बरामद किया था। कार्यवाही के दौरान मुख्य आरोपी निमजोड़ नवलड़ी जिला झुंझनूं निवासी देवी सिंह पुत्र शीशराम जाट मौके से फरार हो गया था। सीआईडी जोन बीकानेर रेंज के एएसपी प्यारेलाल श्योरान ने बताया कि फरार आरोपी देवीसिंह की सरगर्मी से तलाश जारी थी। शुक्रवार को सीआई राजकुमार के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा और शनिवार को न्यायालय में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान उससे पूछताछ की जा रही है कि वह चोरी किये गये कोयले को आगे कहां बेचता है, विदेशी कोयले में मिलावट करने के लिए घटिया कोयला कहां से लाता है, अवैध कारोबार में कौन कौन लोग शामिल है । प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी विदेशी आयतीत कोयला जो गुजरात बंदरगाह से पंजाब जाता था, जिसे रास्ते में चोरी कर घटिया किस्म का लोकल कोयला मिलाया जाता था।

Author