Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,आज जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अशोक गोयल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता (मुख्यालय), जोधपुर द्वारा कार्यालय संभागीय मुख्य अभियंता (बी.सं.), बीकानेर में बीकानेर सर्कल की राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में भूपेन्द्र भारद्वाज, अधीक्षण अभियंता (जि. वृ.), बीकानेर सहित सभी अधिशासी अभियंतागण उपस्थित रहे। बैठक में राजस्व वसूली की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई तथा शीर्ष 20 बकाया उपभोक्ताओं की जानकारी ली गई।

अतिरिक्त मुख्य अभियंता (मुख्यालय) ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बकाया उपभोक्ताओं से शीघ्रतम राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाए और इस कार्य में लापरवाही या देरी को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्व सृजन निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी अधिकारी पूरी गंभीरता एवं तत्परता से कार्य करें।

उन्होंने आगे बताया कि नवंबर माह के लक्ष्यों को निर्धारित किया गया है, जिन्हें समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए। साथ ही, कृषि उपभोक्ताओं के बकाया राजस्व की वसूली पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान विद्युत चोरी नियंत्रण, मीटर परिवर्तन, तथा ऑनलाइन उपभोक्ता शिकायत निवारण प्रणाली की प्रगति पर भी चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण संवेदनशीलता और तत्परता के साथ किया जाए।

निगम की चालू योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए ताकि अधिकतम उपभोक्ताओं को इनका लाभ मिल सके।

चोरी संभावित क्षेत्रों पर नियमित निगरानी रखने तथा विजिलेंस गतिविधियाँ संचालित करने के निर्देश दिए ताकि टी एंड डी लॉस घटाया जा सके और लक्ष्य प्राप्त किए जा सकें।

Author