Trending Now












बीकानेर,जिले में डेंगू पॉजिटिव आ रहे अधिकांश केस बीकानेर शहरी क्षेत्र या आसपास के हैं। ऐसे में शहरी क्षेत्र के समस्त अस्पतालों के चिकित्सक स्वयं अपने क्षेत्र के एक-एक स्कूल जाकर विद्यार्थियों को एंटी लारवा गतिविधियों का प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे ताकि जन सहभागिता के दम पर रोग के प्रसार को आसानी से रोका जा सके। सोमवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में बीकानेर शहरी स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक में संयुक्त निदेशक बीकानेर जॉन डॉ देवेंद्र चौधरी ने सभी चिकित्सकों तथा पीएचएम को प्राथमिकता से डेंगू रोकथाम कार्य में जुड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मी का उत्तरदायित्व तय करते हुए काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र के समस्त वाटर बॉडी तथा वॉटर लॉगिंग स्पॉट की लिस्ट तैयार रखने तथा सर्वे दलों द्वारा वहां किए गए कार्य की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि तालाबों कुंडियों में गंबूशिया मछलियां डालकर हमें प्राकृतिक नियंत्रण तो करना ही है परंतु मच्छर बनकर उड़ चुके डेंगू वाहकों को मारने के लिए एंटी एडल्ट गतिविधियां भी जोर-शोर के साथ करनी है। उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष ने सर्वे, एंटी लारवा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियों की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए ताकि एक बार जहां डेंगू केस निकल जाए वहां हुई गतिविधियों के दम पर दोबारा केस न निकले।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में मौसमी बीमारियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात कही। डॉ गुप्ता ने शहरी स्वास्थ्य प्रभारी डॉ मनोज गुप्ता तथा आईडीएसपी प्रभारी डॉ उमाशंकर यादव को मौसमी बीमारियों के विरुद्ध मोर्चा मजबूत रखने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने डेंगू मलेरिया पॉजीटिव आने वाले प्रत्येक केस के घर तथा आसपास के 50 घरों में गुणवत्तापूर्ण सर्वे एंटी लारवा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियां करने के निर्देश दिए जिसकी मॉनिटरिंग अस्पताल के साथ-साथ जिला स्तर से भी की जानी है। इस अवसर पर डॉ एमए दाऊदी, डॉ रेखा रस्तोगी, डॉ समीर मोहम्मद, डॉ बिंदु खत्री, डॉ बेनजीर अली, डॉ जिब्रान, डॉ महेश मिड्ढा, डॉ एसपी खत्री, डॉ गुलाम सबर सहित शहरी क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी, पीएचएम व नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे।

Author