Trending Now




बीकानेर,वेटरनरी विश्वविद्यालय के संघटक एवं सम्बद्ध वेटरनरी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता एवं प्रबन्धकों की बैठक कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो. गर्ग ने कहा कि सम्बद्ध महाविद्यालय विश्वविद्यालय के महत्वपूर्ण पूरक अंग है। सभी महाविद्यालयों को गुणवत्तायुक्त शैक्षणिक वातावरण एवं विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु निरन्तर सुधार के प्रयास करने चाहिए। विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति विश्वविद्यालय की साख का आधार है। कुलपति प्रो. गर्ग. ने सम्बद्ध वेटरनरी कॉलेजो के प्रबन्धको एवं अधिष्ठाता को परीक्षा गुणवत्ता, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकल, विद्यार्थियों को उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने हेतु दिशा-निर्देश दिए। प्रो. गर्ग ने कहा कि डिग्री के दौरान अर्जित ज्ञान एवं कौशल ही विद्यार्थी के उज्ज्वल भविष्य एवं रोजगार का प्रमुख आधार है अतः सभी को मिलकर शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शैक्षणिक प्रबन्धन पर विशेष ध्यान देना होगा। साथ ही मीटिंग में सम्बद्धता शुल्क, विद्यार्थियों के कॉउसलिंग नामांकन विवरण, विद्यार्थियों के सर्वागिण विकास, प्रोफेशनल इथिक एवं अन्य प्रशासनिक मुद्दों पर विस्तुत चर्चा की गई। बैठक के दौरान परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू ने गत वर्षों के परीक्षा परीणामों का तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में अधिष्ठाता अरावली वेटरनरी कॉलेज (सीकर) प्रो. एस.बी.एस. यादव, अधिष्ठाता एम.जे.एफ. वेटरनरी कॉलेज (चौमू) प्रो. आर.एन. कच्छवाहा, अधिष्ठाता अपोलो कॉलेज ऑफ वेटरनरी मेडिसिन (जयपुर) डॉ. सी.एस. शर्मा, सौरभ कॉलेज ऑफ वेटरनरी साईन्स, (डिण्डौन, करौली) वं आर.आर. वेटरनरी एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, देवली (टोंक) के प्रतिनिधि, वित्तनियन्त्रक बी.एल. सर्वा, वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के कार्यकारी अधिष्ठाता प्रो. हेमन्त दाधीच, अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज नवानियां प्रो. आर.के. जोशी, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन प्रो. राजेश कुमार धूडिया, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. बसन्त बैस, डॉ. अशोक गौड़ एवं डॉ. अशोक डांगी उपस्थित रहे।

Author